शहडोल में PM मोदी ने सिकल सेल अभियान को बढ़ाया आगे

सिकल सेल बीमारी से निपटने की मुहिम को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने वहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया. 

New Update
Sickle Cell Anaemia Elimination Mission in Shahdol MP

Image Credits: Twitter

भारत में करीब 21% लोग सिकल सेल (sickle cell) बीमारी से जूझ रहे हैं. ये बीमारी, सही इलाज न मिलने पर मां से बच्चे में फैल रही है. इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार लगातार ज़रूरी कदम उठा रही है. सिकल सेल बीमारी से निपटने की मुहिम को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शहडोल (Shahdol) में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने वहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (Sickle Cell Anaemia Elimination Mission) का शुभारंभ किया. इवेंट के दौरान लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड (Sickle cell genetic status) भी वितरित किये गए.

Sickle Cell Anaemia Elimination Mission in Shahdol MP

Image Credits: Twitter

मिशन का लक्ष्य आदिवासी (Adivasi) आबादी के बीच सिकल सेल रोग से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों को दूर करना है. इससे भारत को 2047 तक सिकल सेल फ्री बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के सरकार के चल रहे प्रयासों में एक ज़रूरी कदम साबित होगा. राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी. इसे देश के 17 हाई फोकस्ड राज्यों के 278 जिलों में लागू किया जाएगा जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने रानी दुर्गावती (Durgavati) को सम्मानित किया जो 16वीं सदी में गोंडवाना (Gondwana) की शासक रही थीं. उन्हें एक बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी थी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज के दिन को "न सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अहम बताया." 

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत होगी. आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन प्रदेश भर के नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों और विकासखण्डों में किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) वितरण अभियान कल्याणकारी योजनाओं को हर लाभार्थी तक पहुंचाने के प्रधान मंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है.

Madhya Pradesh Adivasi CM Shivraj Singh Chauhan Shahdol Sickle Cell Anaemia Elimination Mission 2047 Durgavati Gondwana AB-PMJAY Ayushman Card