New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/Gwmj1Hs5Uk2R9bmDDUtV.jpg)
Image Credits: Gaon Connection (Image for Representation Purpose Only)
Image Credits: Gaon Connection (Image for Representation Purpose Only)
पशुओं का पालन पोषण ग्रामीण क्षेत्रों में एक बहुत बड़ी जीविका का स्त्रोत है. महिलाएं भी पशु पक्षियों का पालन कर अपनी आजीविका को बढाती है. अगर ये महिलाएं इस कार्य में प्रशिक्षित हो, तो वे और ज़्यादा अच्छे से पशु पालन कर पाएंगी. राजस्थान में पीएनबी रूरल लाइवलीहुड सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (PNB RSETI) की ओर से बानसूर के गांव कालीपहाड़ी में स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिए गया. इस दौरान महिलाओं को बकरी पालन सम्बन्धित जानकारी दी गई.
अलवर से आई एक्सपर्ट टीम की ओर से गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओं को बकरी के नस्ल, खाने पीने और रख रखाव की जानकारी दी गई. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बकरी पालन करना बहुत ही आसान है. इससे पहले भी कई महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर बकरी पालन करवाया गया और आज ये महिलाएं महिलाएं इससे अपने घर का खर्च चला रही है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में PNB RSETI डायरेक्टर नरेश सैनी व RSETI प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंघल, महिला विकास समिति सचिव अनिता यादव ने बताया कि- "प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव की 35 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में महिलाएं बड़ी ही उत्साह के साथ भाग और जानकारी ली." महिलाओं को बकरी पालन की ट्रेनिंग देकर PNB RSETI का यह कदम सफल साबित होगा. जो महिलाएं बकरी पालन से अपना घर चला रही है, वे बहुत खुशहाल है. PNB की Self Help Groups के साथ यह ट्रैनिग बहुत जल्दी परिणाम दिखाएगी.