पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले में किसान (farmer) मुआवजे (compensation) के भुगतान से पहले भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के लिए भूमि अधिग्रहित (land acquisition) किए जाने का विरोध कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी (police man) ने बुज़ुर्ग महिला किसान को थप्पड़ मारा. पुलिस पर मुआवजे का भुगतान करने से पहले भूमि के अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के साथ बल प्रयोग करने का आरोप भी लगाया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के अनुसार, जब तक किसानों को मुआवज़ा नहीं मिलता तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा. सरकार द्वारा अगस्त तक का समय मांगा गया था, लेकिन जालंधर उपचुनाव में जीत के बाद सरकार ने समझौते का उलंघन किया. किसानों का कहना है कि उनकी सुनवाई न होने पर वे पूरे पंजाब में रेलवे लाइन जाम कर देंगे.
Image Credits: ABP News
किसानों द्वारा दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण का विरोध करने के दौरान महिला को थप्पड़ मारा गया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके खिलाफ बल का इस्तेमाल किया, एक किसान की पगड़ी उतारी और, महिलाओं के साथ मौखिक दुर्व्यवहार किया. पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार किया है.
गुरदासपुर में किसानों ने भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए भूमि के अधिग्रहण का विरोध किया था. परियोजना के तहत राजमार्गों का निर्माण होना है. किसानों ने रेलवे लाइन पर नाकेबंदी कर अपना विरोध जताया था. ट्रैक्टरों को रेलवे ट्रैक पर खड़ा कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. जिला प्रशासन के साथ समझौता हो जाने के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त किया था.