केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने हाल ही में वर्चुअल माध्यम से ' Nationwide AHDF KCC Campaign' का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया. यह campaign 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है. उन्होंने राज्य पशुपालन विभाग और डिजिटल सेवा केंद्र (CFC) के माध्यम से 'एएचडीएफ' के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की. इस कदम से मत्स्य पालन, पशुपालन, और डेयरी गतिविधियों में लगे सभी छोटे भूमिहीन किसानों को Kisan Credit Card (KCC) सुविधा दी जाएगी.
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से सभी पात्र पशुपालन और मत्स्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करने के लिए जून 2020 से कई अभियान चलाए हैं. पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को 27 लाख से अधिक नए KCC एक्सेप्ट किए गए. इससे उन्हें अपने वर्किंग कैपिटल (Working Capital) को पूरा करने के लिए ऋण सुविधा प्रदान की गई. कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से लगभग एक लाख किसानों ने इस जागरूकता अभियान में वर्चुअल रूप से भाग लिया. यह कदम किसान और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के लिए उनके परिवारों के लिए बहुत बड़ा साबित होगा.