राष्ट्रीय सेवा भारती जयपुर में राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन. इस महासंगम में सामाजिक विकास के क्षेत्र में काम कर रहे 1000 से ज़्यादा स्वैच्छिक सेवा संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे. राष्ट्रीय सेवा भारती 20 साल से भी अधिक समय से सेवा क्षेत्र में काम कर रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन राव भागवत ने किया . इस कार्यक्रम का मिशन "स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत" है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी और सेवा संगम से जुड़े कैलाश शर्मा ने बताया- "सेवा भारती ने पिछले वर्ष 25,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है. साथ ही दक्षता, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में संगठन ने लगातार योगदान दिया. " सेवा भारती 'नर सेवा नारायण सेवा' के मिशन के साथ वंचित, अभावग्रस्त, उपेक्षित एवं पीड़ित लोगों की सेवा और सहयोग करती है.
देश के 117 जिलों में 12187 स्वयं सहायता समूह सेवा भारती से जुड़े हैं, जिनमें लगभग 120000 सदस्य हैं. इन समूहों में 2451 समूह स्वावलंबन कार्यों में काम कर रहे हैं. देश के 55 जिलों में स्वयं सहायता समूह 'वैभवश्री रचना' से संचालित हो रहे हैं जिनमे 27494 सदस्य हैं.
सेवा भारती का एक लक्ष्य महिलाओं में कौशल विकास और आधुनिक प्रशिक्षण है, ताकि आत्मनिर्भर भारत कि सोच को साकार करने में महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके. शिवलहरी ने कहा- "जयपुर में होने जा रहा सेवा संगम में साकार होगा कि कैसे सेवा भार देश भर में महिलाओं को शिक्षित करने, प्रशिक्षण देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए समर्पित है." हाल ही में सेवा भारती ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद में 'किशोरी विकास' जैसे कार्यक्रमों की प्रमुख पहल की है. सेवा भार कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता पर भविष्य की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी है और इस विषय से सम्बंधित पुस्तकें बाटीं.
राष्ट्रीय सेवा संगम के उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन राव भागवत ने कहा - " हमें एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है, अगर हमारे समाज में कोई पिछड़ रहा है तो यह हमारे लिए अच्छी बात नहीं है। सबको समान मानकर ही समाज आगे बढ़ सकता है। कमजोर लोगों को ताकत देनी होगी।"
सेवा भारती के प्रमुख वक्ताओं ने राजस्थान के लिए रोजगार नीति के महत्व और आजीविका अवसर पैदा करने में इसकी प्रभावशीलता के बारे में बताया. सेवा भारती हमेशा संकट के समय समाज में सेवा करने के सक्रिय रहा है, और हमारे स्वयंसेवकों ने कोविड-महामारी के अशांत समय के दौरान चिकित्सा, भोजन आदि उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान की है. हम समाज के हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं.
कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, उद्यमी नरसीराम कुलारिया, संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश जोशी उपाख्या भैयाजी, सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर, स्वामी माधवानन्द विश्व शान्ति परिषद् के संस्थापक विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द, विश्व जाग्रति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज, राजसमंद से संसद सदस्य दीया कुमारी और उद्यमी अशोक बागला उपस्थित है. सेवा भारती जैसी इतनी बड़ी संस्थान स्वयं सहायता समूहों कि महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी पहल कि शुरुआत कर चुकी है , जिससे समाज सशक्त बनेगा. देश भर कि बहुत सी ऐसी संस्थानें है जो SHG की महिलाओं के साथ काम कर रही है. देश भर में अगर इसी प्रकार महिलाएं सशक्त बनेंगी तो देश को बदलना बहुत आसान हो जाएगा.