रीपा से मिल रहे रोज़गार के नए अवसर

रायपुर, छस्तीसगढ़ स्थित Rural Industrial Park (RIPA) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज लोरमी विधानसभा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चंदेली के RIPA का दौरा और वहां हो रही आजीविका मूलक गतिविधियों का निरीक्षण किया.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
RIPA

Image Credits: RIPA twitter

छत्तीसगढ़ में स्थानीय, सरकारी और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए औद्योगिक पार्क को ग्रामीण उत्पादन और सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है जिसे Rural Industrial Park कहा गया. ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए निजी उद्यमियों को इन औद्योगिक पार्कों को शुरू किया गया. हाल ही में रायपुर, छस्तीसगढ़ स्थित Rural Industrial Park (RIPA) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज लोरमी विधानसभा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चंदेली के RIPA का दौरा और वहां हो रही आजीविका मूलक गतिविधियों का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्यों से भी चर्चा की. 

जयबुद्ध देव SHG की सदस्य सुनीता ध्रुव ने मुख्यमंत्री को बताया- "वह पिछले दो माह से गोबर आधारित प्राकृतिक पेंट का निर्माण कर रही हैं, जिससे उन्हें 2.5 लाख रुपये की आय हुई है." दोना पत्तल की यूनिट चलाने वाली मां अम्बे Self help group की सदस्य गणेशिया पटेल ने बताया- "दोना-पत्तल के दस हजार बंडल बन चुके हैं और दो महीने में 20 हजार की कमाई हो गई है." मुख्यमंत्री ने जूता-चप्पल निर्माण इकाई का भी अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डिस्प्ले यूनिट प्रशिक्षण कक्ष का दौरा किया और वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया.

सदस्यों ने मुख्यमंत्री को तीन तालाबों में मछली पालन के बारे में भी बताया. पुष्पा ने मुख्यमंत्री को बताया- "हमारे यहां तीन तालाब हैं और हमने एक क्विंटल मछली निकाली है और इससे दो लाख रुपये की आय हुई है." मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कक्ष में समूह की महिलाओं से व्यापक चर्चा की. आदर्श स्व-सहायता समूह की अनूपा यादव ने कहा- "हमने बकरी पालन शुरू किया है और इससे 60,000 रुपये से अधिक की कमाई हुई है." मिनी माता स्वयं सहायता समूह की संध्या साहू ने बताया- "राज्य सरकार द्वारा हमें 10 पीस सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई है. हमने कई ऑर्डर लेकर 2 महीने में 20 हजार रुपये के कपड़े बेचे हैं. 5000 जूट सामग्री उत्पादों का ऑर्डर मिला है."

सीएम बघेल ने समूह के सभी सदस्यों द्वारा बड़े स्तर पर सराहनीय कार्य करने और शुरूआती दौर में ही मुनाफा कमाने के लिए उनकी सराहना की. इसके अलावा उन्हें आजीविका गतिविधियों की संख्या में वृद्धि जारी रखने और एक साथ पर्याप्त लाभ कमाने के लिए प्रोत्साहित किया भी किया. यह पार्क रायपुर के SHGs की महिलाओं के लिए एक बड़ी  पहल  है और वे इससे जुड़कर बहुत जल्दी आहे बढ़ेंगी.

SHG छत्तीसगढ़ महिला स्वयं सहायता समूह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल self help group Bhupesh Baghel औद्योगिक पार्क Rural Industrial Park रायपुर छस्तीसगढ़ लोरमी विधानसभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम चंदेली के RIPA जयबुद्ध देव SHG सीएम बघेल चंदेली के RIPA का दौरा डिस्प्ले यूनिट प्रशिक्षण कक्ष आदर्श स्व-सहायता समूह