अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के दिबांग वैली (Dibang Valley) जिले में आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) से जुड़कर स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) कई तरह के उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. कई बार इन महिलाओं को ग्राहकों तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता. मार्केट (Market) में जाकर अपने उत्पाद बेचना आसान नहीं था. इस समस्या को दूर करने के लिए डिप्टी कमिश्नर सौम्या सौरभ (Deputy Commissioner Soumya Saurabh) उत्पादों की मार्केटिंग (marketing) और बिक्री के लिए 'रोइंग मार्ट' (Roing Mart) लॉन्च किया.
रोइंग मार्ट (Roing Mart) का लक्ष्य कई तरह के कृषि और गैर-कृषि आजीविका गतिविधियों के एक ऐसा मंच तैयार करना है जहां से ग्राहकों तक पहुंच मिल सके. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि व्यवसाय को संस्थागत और व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने की दिशा में यात्रा शुरू हो गई है. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से आग्रह किया कि वे जिस उत्साह और जोश के साथ काम कर रहे हैं, उसे न छोड़ें. उन्होंने जिला प्रशासन (district administration) और अरुणाचल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Arunachal State Rural Livelihood Mission - ArSRLM) के लगातार समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा, "आपको अपने लक्ष्य पूरे होने तक समर्पित रहना होगा."
Image Credits: @DC_Roing/Twitter
ADC ममता यादव (Mamta Yadav) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड मार्केटिंग लिंकेज (Forward Marketing Linkage) के बारे में बात की. ArSRLM शाखा मिशन प्रबंधक नेकुक पर्टिन ने वन धन विकास केंद्रों (VDVK) के प्रतिनिधियों को उतपाद तैयार करने के लिए दी गई मशीनों के सही और प्रभावी इस्तेमाल की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान अदरक पाउडर, डायरी, लैपटॉप बैग, टैबलेट पाउच जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए गए. इस अवसर पर आजीविका ब्लॉक समन्वयक (Livelihoods Block Coordinator Non-Farm) सेथोक तिन्न्यान (Sethok Tinnyan), आजीविका ब्लॉक समन्वयक फार्म (Livelihoods Block Coordinator Farm) मम्पी एरिंग (Mumpi Ering), हिबू यासिंग (Hibu Yasing) MIS, SHG सदस्य और VDVKC प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Image Credits: @DC_Roing/Twitter
रोइंग मार्ट से SHG महिलाओं को मार्केट में अपने ग्राहकों तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा जिससे उनकी आजीविका बढ़ सकेगी. इस पहल से और महिलाओं की स्वयं सहायता समूह से जुड़ने की उम्मीद की जा रही है .