महिलाओं की वैभवश्री ट्रेनिंग

सेवा भारती वैभवश्री, झारखंड का दो दिन का कौशल विकास और स्वावलंबन प्रशिक्षण पूरा किया गया. यह कार्यक्रम रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा के सेवा धाम में पूरा हुआ.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Sewa Bharti Training for women

Image Credits: Jagran (Image for Representation Purpose Only)

देश की सरकार महिलाओं को हर फील्ड में प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. चाहे बैंक सखी के प्रशिक्षण हो या कशीदाकारी के, महिलाओं को आगे बढ़ाने से ही देश की प्रगति निश्चित है. इसी कड़ी में हाल ही में सेवा भारती वैभवश्री, झारखंड का दो दिन का कौशल विकास और स्वावलंबन प्रशिक्षण (skill development and self reliance training) पूरा किया गया. यह कार्यक्रम रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा के सेवा धाम में पूरा हुआ.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती की सचिव और वैभवश्री की राष्ट्रीय संयोजिका चंद्रिका चौहान ने वैभवश्री से सामाजिक सेवा कार्य और आदर्श ग्राम योजना के बारे में महिलाओ से बात की. उन्होंने स्मॉल कैपिटल से छोटे रोजगार कर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बहुत से तरीकों से के बारे में भी बताया. मौके पर वैभवश्री आयाम के केन्द्रीय सह संयोजक ऋषभ सहाय ने बताया कि- "स्थानीय स्वयं सहायता समूह (SHG) को वैभवश्री के नियम-पद्धति से चलाया जाएगा तो महिला आर्थिक सशक्तिकरण के साथ सामाजिक परिवर्तन भी होगा." प्रशिक्षण वर्ग की वर्गाधिकारी मंजूषा देशमुख ने वैभवश्री की महिला कार्यकर्ताओं की काबिलियत की भी तारीफ की. Self Help Group की महिलाएं वैभवश्री के साथ बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेंगी. महिलाएं SHGs के साथ जुड़कर अपनी मजबूत आजीविका की शुरुआत करती है. इसीलिए सरकार महिलाओं को इन समूहों से जोड़ने का हरसंभव प्रयास कर रही है. यह प्रशिक्षण भी इसी प्रयास की एक कड़ी है.

self help group skill development and self reliance training कौशल विकास और स्वावलंबन प्रशिक्षण सेवा भारती वैभवश्री बैंक सखी के प्रशिक्षण SHGs वर्गाधिकारी मंजूषा देशमुख ऋषभ सहाय केन्द्रीय सह संयोजक झारखंड रांची वैभवश्री आयाम चंद्रिका चौहान वैभवश्री की राष्ट्रीय संयोजिका राष्ट्रीय सेवा भारती की सचिव जोन्हा अनगड़ा प्रखंड