रीवा SHG करेंगे गेहूं खरीदी

रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया- "रीवा जिले को 24 उपार्जन केन्द्रों में स्वयं सहायता समूह समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी करेंगे. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए यह हैं एक बड़ी पहल.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Wheat

Image Credits: IndiaSpend

रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया- "रीवा जिले को 24 उपार्जन केन्द्रों में स्वयं सहायता समूह समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी करेंगे. गुढ़ तहसील के पाती में 'जय माँ शारदा स्वयं सहायता समूह' और 'बंजारी में हनुमान स्वयं सहायता समूह' जवा तहसील के भुनगांव और दादर में सेवा सहकारी समिति डभौरा क्रं. 2 गेंहू की खरीदी करेंगे." उन्होंने बताया- "त्योंथर तहसील के सेवा सहकारी समिति मनिका, कटरा में सेवा सहकारी समिति परासी क्रं.1 गेंहू की खरीदी करेंगे. नईगढ़ी तहसील के बहुती में सेवा सहकारी समिति पहाड़ी क्रं.2, जोधपुर में, सेवा सहकारी समिति परासी क्रं. 2, मनगवां तहसील के नवागांव में दुर्गा स्वयं सहायता समूह सेमरीकला तथा उमरी में सेवा सहकारी समिति बेलवा बड़गैयान गेंहू की खरीदी करेंगी." 

उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- "सिरमौर तहसील के मझियार में आदर्श स्वयं सहायता समूह उमरी, सिरमौर में काजल स्वयं सहायता समूह उमरी, बदराव में सेवा सहकारी समिति खैरहन क्रं.2, डेल्ही में प्रतिमा स्वयं सहायता समूह मझिगवां, तिलखन में सेवा सहकारी समिति कदैला क्रं.2 गेंहू की खरीदी करेगा. सेमरिया तहसील के कंजी में विन्ध्यांचल क्राप प्रोडयूसर कंपनी सेमरिया, खारा में चेतना स्वयं सहायता  समूह, बीडा में अंकुर स्वयं सहायता समूह झलवार, बरौ में सेवा सहकारी समिति चचाई क्रं.1, बीरखाम में सेवा सहकारी समिति चचाई क्रं.2, बड़ा गांव में सेवा सहकारी समिति बम्हनी क्रं.2 तथा सगरा में विन्ध्यांचल क्राप प्रोडयूसर कंपनी नेहरू नगर गेंहू की खरीदी करेंगी."

दुर्गा स्वयं सहायता समूह रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल रीवा जिले गुढ़ तहसील जवा तहसील नईगढ़ी तहसील मनगवां तहसील सिरमौर तहसील सेमरिया तहसील