देश और राज्य में महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं. सरकार की मुहिमों को जमीनी तौर पर लागु करना हो या कर (टैक्स) वसूली का काम, SHG महिलाएं हर काम में निपुण हैं. मध्य प्रदेश के शहर सिवनी के गांव धारनाकला मे पंचायत बहुत सालों तक 'नल जल योजना' का संचालन किया गया. लगातार जलकर की राशि वसूल करने के बाद भी नल जल योजना से पंचायत को कम आय प्राप्त हुई लेकिन पंचायत के पास इसका कोई जवाब नहीं था. पिछले साल अप्रैल 2022 मे का SHGs आगे आया और नल जल योजना की जलकर राशि एकत्र करने का कार्य सम्भाला. कमान थामते ही महिलाओ के समूह द्वारा सफलतापूर्वक जल कर की राशि वसूली और पंचायत को सौपी गई.
गांव के लोगो ने भी self help group की महिलाओं को जलकर राशि का भुगतान बिना कुछ कहे जमा करा. प्रति माह जलकर की राशि का भुगतान महिला SHG को मिलने लगा तथा पंचायत को जलकर राशि से अच्छी खासी आय भी प्राप्त होने लगी. जय श्री राम महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लता काढे ने अपने समूह की महिलाओ के साथ मिलकर यह कार्य संभाल लिया तथा वर्ष 2022 से महिला समूह लगातार जलकर की राशि वसूल कर रही है. इन SHGs को जलकर वसूली राशि की 10 प्रतिशत कमीशन राशि और निश्चित आय भी होने लगी हैं. इस संबंध मे महिला समूह की अध्यक्ष लता काढे ने आगे बताया- "हम जलकर राशि वसूल करने के लिये हर दो महीने मे लोगो के घर घर जाते हैं वसूली कर पंचायत को सौंप देते हैं." वर्तमान मे गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और हर घर को पानी उपलब्ध हो रहा हैं. महिला SHGs के कारण आज गांव में पानी की टंकी बन पाई और गांव वाले कर टाइम पर दे रहे हैं.