छत्तीसगढ़ के जांजगीर चम्पा जिले में महात्मा गाँधी जयंती के दिन रीपा योजना के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क शुरू किये गए. छत्तीसगढ़ सरकार ने यह पार्क हर ब्लॉक में शुरू करने का निश्चय किया है. इस पार्क का मुख्य उद्देश्य गांव में चल रहे स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, ताकि गांव की महिलाएँ अपने छोटे उद्योग शुरू करने के लिए प्रेरित हो. जांजगीर चम्पा की कलेक्टर, ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया- "फ़िलहाल जिले के हर विकासखंड के दो गोठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क शुरू किया जाएगा. इनमें बलौदा विकासखंड से जर्वे और महुदा, नवागढ़ विकासखंड से पेंड्री और पचेड़ा, अकलतरा विकासखंड से तिलई और किरारी, पामगढ़ विकासखंड से मुलमुला और लोहर्सी, बम्हनीडीह विकासखंड से गोविंदा और अफरीद को चुना गया है."
जांजगीर जिले के नवागढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत पेंड्री में मल्टीएक्टिविटी गौठान का निर्माण किया गया है. इसमें SHG महिलाओं से कोसा साड़ी बुनने का कार्य 2022 से शुरू कराया गया. यह मल्टीएक्टिव गौठान 20 एकड़ में फैला हुआ है जहां सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं सिल्क की धागे से साड़ियां बुन कर सफलता की कहानी गढ़ रहीं हैं. इस Self Help Group की महिलाएं कठोर परिश्रम कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए बेहतर स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं.