महिलाओं का डिजिटल अवेयरनेस प्रोग्राम

विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर में गुरुवार को NRLM योजना के तहत रखी गयी  स्वंय सहायता समूह (SHG) की बैकिंग क्रासपाँडेट (BC) सखी केंद्र पर आयोजित शिविर में ग्रामीणों को डिजीटल लेनदेन के लिए जानकारी देकर जागरूक किया.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Bihar digital-awareness program

Image Credits: The economic Times

देश की महिलाएं अपनी सशक्तिकरण की राह पर बहुत तेजी से बढ़ रही है. सरकार इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर वक़्त प्रयास भी कर रही है. इसी कड़ी में विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर में गुरुवार को NRLM योजना के तहत रखी गयी  स्वंय सहायता समूह (SHG) की बैकिंग क्रासपाँडेट (BC) सखी केंद्र पर आयोजित शिविर में ग्रामीणों को डिजीटल लेनदेन के लिए जानकारी देकर जागरूक किया. NRLM योजना के तहत ग्राम पंचायत में संचालित self help group की एक महिला को BC सखी चुनकर कर गांव में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है.  

SDO ISB दीपक रघुवंशी ने बताया - "भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर देश में धन को लाने व ले जाने में होने वाली समस्याओं को दूर करने व कराए जाने के लिए डिजिटल तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे है." एडीओ आईएसबी दीपक रघुवंशी ने बताया- "अब हमें धन लाने व ले जाने की कोई जरूरत नहीं है. बिना लिए ही हम अब एक मात्र कार्ड से ही कही से भी लेनदेन कर सकते हैं. डिजीटल लेनदेन करते समय अपना पिन नंबर किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें." शिविर में प्रधानपति सुरेंद्र सिंह नायक, बीएमएम जय सिंह,नेहा सिंह,ममता राय, दीपक रघुवंशी व राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री मौजूद रही.

SHG केंद्र सरकार भारतीय रिज़र्व बैंक self help group स्वंय सहायता समूह बैकिंग क्रासपाँडेट (BC) सखी केंद्र NRLM योजना SDO ISB दीपक रघुवंशी राज्य सरकार एडीओ आईएसबी दीपक रघुवंशी धानपति सुरेंद्र सिंह नायक बीएमएम जय सिंह