महिलाओं की फाइनेंसियल ट्रेनिंग बनेगी विकास का ज़रिया

6 दिन का प्रशिक्षण कैंप पूरा हुआ हरियाणा के गांव भिवानी में. यह कार्यक्रम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पालुवास में डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन के साथ हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पूरा हुआ.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Financial Training Of Women News

Image Credits: The Logical Indian (Image for Representation Purpose Only)

महिला को जब वित्तीय जानकारियों में निपुण बनाया जाएगा तब वे आगे बढ़कर देश का विकास करने में सहायक बन पाएगी. सरकार गांव की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता में आगे बढ़ाने के लिए बहुत से प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थापित करती है. ऐसा ही एक और 6 दिन का प्रशिक्षण कैंप पूरा हुआ हरियाणा के गांव भिवानी में. यह कार्यक्रम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पालुवास में डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन के साथ हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पूरा हुआ.

नरेश नरवाल ने कहा- "अधिकतर महिलाएं अनपढ़ हैं, जिससे उनको बैंकों में पैसों के लेन देन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाएं अनपढ़ होने के कारण समूह चलने में परेशानियां झेलती है. इसीलिए बैंक से जुड़े काम जैसे पैसे का लेन-देन, चैक भरना, ब्याज की दर निकालना आदि का प्रशिक्षण उन्हें दिया गया है."

आए दिन महिलाओं के साथ धोखाधड़ी के मामलें सामने आते रहते है. महिलाओं के साथ उनकी बचत और जमा पूंजी को लेकर धोखे हो जाते है. अगर हर Self Help Group की महिलाएं (स्वयं सहायता समूह) बैंक और वित्तीय जानकारियों में निपुण रहेगी, तो उनके साथ फ्रॉड होने के मामले भी कम हो जाएंगे और उनके कामों में भी आसानी होगी.

स्वयं सहायता समूह self help group हरियाणा के गांव ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भिवानी पालुवास डीसी नरेश नरवाल हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन