महिलाएं करेंगी 'स्टॉर्म ड्रेन' प्लांनिग

Bihar government ने स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को 22 अलग-अलग नाला उडाही करने का कार्य दिया गया ताकि दूसरी ओर वार्डवासियों को बारिश में जलजमाव से निजात दिलाया जा सके.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Bihar Storm Drain

Image Credits: Delaware Valley Septic Cleaning

हर साल मानसून के शुरू होते ही सड़को पर पानी जमा होने की समस्या पुरे देश में बहुत आम बात है. इस साल ऐसा न हो और लोगों को परेशानी का सामने ना करना पड़े, इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार के कटिहार जिले के नगर निगम ने बारिश से लगनेवाले जलजमाव को लेकर अभी से ही 45 वार्डों को जोनवार नाला उड़ाही (Storm Drain) की प्लानिंग करना शुरू कर दी है. सरकार ने इस काम के लिए स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को 22 अलग-अलग नाला उडाही करने का कार्य दिया गया ताकि दूसरी ओर वार्डवासियों को बारिश में जलजमाव से निजात दिलाया जा सके. नगर क्षेत्र के भोगौलिक एवं जल निकासी प्वाइंट के आधार पर छह जोन में बांटकर नाला उड़ाही कार्य किया जाएगा. जोन को लेकर तय पिछला फॉर्मूला अपनाया जा रहा है. 50 किलोमीटर नाला उड़ाही कार्य किया जाना है.

Self help group की महिलाओं को फिलहाल 22 वार्डों में नाला उड़ाही का कार्य दिये जाने की प्लानिंग है. कुल पचास किलोमीटर नाले की उड़ाही किया जायेगी. इसके लिए अलग अलग SHG की महिलाओं के नामोें को चिन्हित किया जा रहा है. बारिश में होने वाली यह परेशनी बहुत ही आम समस्या है. बिहार सरकार का यह कदम शहरवासियों और SHG महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा. हर राज्य को इस पहल के बारे सोचना चाहिए ताकि बारिश के वक़्त यह परेशानी न हो.

SHG स्वयं सहायता समूह self help group SHG महिलाओं नाला उड़ाही Storm Drain बिहार के कटिहार जिले Self help group की महिलाओं SHG की महिलाओं