ओडिशा टूरिज्म संभालेंगी महिलाएं

पर्यटन विभाग मिशन शक्ति के तहत सरकार अपनी 20 सडकों पर 12 कैफेटेरिया, स्वयं सहायता समूहों (SHG) को सौंपने की प्रक्रिया में है. ओड़िशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने को इस योजना की जानकारी पर्यटन मंत्री Aswini Kumar Patra को दी.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Odisha SHG women

Image Credits: DW blogs (Image for Representation Purposes Only)

Konark सूर्य मंदिर, Shree Jagannatha मंदिर, Udayagiri and Khandagiri Caves जैसी जगहों के लिए प्रचलित है ओडिसा पर्यटन. पूरी देश और दुनिया की भीड़ आती है ओडिशा. यहां की सरकार ओड़िशा पर्यटन पर बहुत ध्यान देती है. पर्यटन विभाग मिशन शक्ति के तहत सरकार अपनी 20 सडकों पर 12 कैफेटेरिया, स्वयं सहायता समूहों (SHG) को सौंपने की प्रक्रिया में है. ओड़िशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने को इस योजना की जानकारी पर्यटन मंत्री Aswini Kumar Patra को दी. यह सुविधाएं लगभग हर प्रमुख पर्यटन स्थल पर स्थित हैं.

विभाग self help groups के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगा और उन्हें रास्ते के किनारे सुविधाओं और कैफेटेरिया चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. मंत्री ने आगे बताया- "भारत का मेजर amusement park ब्रांड Wonder La भुवनेश्वर में अपना चौथा amusement park खोलने के लिए तैयार है." इस पार्क के खुलने से भुवनेश्वर के SHGs को बहुत बड़ा अवसर मिल सकेगा. सरकार पार्क की देखभाल, यह पर फ़ूड कोर्ट, और बाकि की सुविधाओं के लिए महिला SHGs की सहायता लेनी चाहिए. अपने राज्य में ज़्यादा पर्यटन लाभ और महिलाओं के लिए रोजगार अवसर, दोनों ही मुमकिन हो जाएंगे.

SHG भुवनेश्वर स्वयं सहायता समूहों Self Help Groups महिला SHGs Konark सूर्य मंदिर Udayagiri and Khandagiri Caves Shree Jagannatha मंदिर ओड़िशा पर्यटन पर्यटन विभाग मिशन शक्ति ओड़िशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर्यटन मंत्री Aswini Kumar Patra amusement park ब्रांड Wonder La भुवनेश्वर के SHGs