New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/5jwXDN7C6TZr2KANmA8V.jpg)
Image Credits: Stock images
Image Credits: Stock images
स्वयं सहायता समूह (self help group) वंचित वर्गों को आर्थिक आज़ादी (financial freedom) की ओर ले जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए केरेला (Kerela) में स्वयं सहायता समूहों के ज़रिये विशेष रूप से सक्षम लोगों को एकजुट लाकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सामाजिक न्याय एवं उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने कहा है कि राज्य में विकलांग लोगों के लिए कुदुम्बश्री मिशन (Kudumbashree mission) की तर्ज पर स्वयं सहायता समूहों (SHG) का गठन किया जाएगा.
कुदुम्बश्री केरल सरकार के राज्य गरीबी उन्मूलन मिशन (एसपीईएम) द्वारा शुरू किया गया गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है. मलयालम भाषा में कुदुम्बश्री नाम का अर्थ है 'परिवार की समृद्धि' है. ओर अब ये विकलांग जनों की समृद्धि के लिए कदम उहा रहा है.
"आप अपनी लड़ाई में अकेले नहीं हैं. सरकार हमेशा आपके साथ है. यह एक अलग तरह से सक्षम राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां वे किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए कोई बाधा नहीं पाएंगे. सार्वजनिक कार्यालयों, वाहनों, सार्वजनिक स्थानों और अन्य बुनियादी ढांचे को विकलांगों की जरूरतों के अनुरूप बदल दिया गया है," आर. बिंदू ने कहा. मंत्री ने श्री केरल वर्मा कॉलेज के विकलांग पूर्व छात्र संघ की एनिवर्सरी समारोह को संबोधित किया.