New Update
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (Union Minister of State for Agriculture and Farmers' Welfare) शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने लक्षद्वीप (Lakshadweep) का दौरा किया और स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) के सदस्यों, केवीके (KVK) लक्षद्वीप द्वारा प्रमोटेड युवा उद्यमियों (young entrepreneurs) के साथ बातचीत की.
कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) लोकेशन स्पेसिफिक ऑन फार्म टेस्टिंग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी असेसमेंट, शोधन और डेमोंस्ट्रेशन के ज़रिये कृषि और उससे जुड़े उद्यमों में लोकेशन स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी मॉड्यूल (Location specific technology module) का मूल्यांकन करना है.
Image Credits: @ShobhaBJP/Twitter
केंद्रीय मंत्री ने अगत्ती में कृषि उद्यान का निरीक्षण भी किया. स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाएं इस कृषि उद्यान की देखरेख कर रही हैं. टिकाऊ कृषि पद्धतियों और सामुदायिक साथ को बढ़ावा देकर ये महिलाएं इस प्रभावशाली पहल का नेतृत्व कर रही हैं. ये महिलाएं लोकल एग्रीकल्चर को बढ़ावा देकर महिलाओं के सशक्तिकरण का लक्ष्य पूरा कर रही हैं. KVK (Krishi Vigyan Kendra) के एक्सपर्ट सपोर्ट के ज़रिये वे कई तरह की फल और सब्ज़ियां उगा रही हैं.