ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए स्पेशल SHGs

तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि- "हम ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए कदम उठाएंगे।"

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Transgender news

Image Credits: The Lawnmatics (Image for Representation Purpose Only)

ट्रांसजेंडर या थर्ड जेंडर को भारत में भले ही अभी पूरी तरह से अपनाया ना जाता हो, लेकिन फिर भी लोगो के मन में इन्हे लेकर सोच में परिवर्तन आए है. देश में आज प्राइड मंथ का आख़री दिन है. जून का पूरा महीना ट्रांसजेंडर्स, होमोसेक्शुअल्स, बाइसेक्शुअल, और इन जैसे हर कम्युनिटी पर गर्व जताने वाला महीना है. इसी पहल में एक सकारात्मक कदम आगे बढ़ाते हुए तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि- "हम ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए कदम उठाएंगे."

त्रिची में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जिसमें वज़्नथु कट्टुवोम प्रोजेक्ट (VKP) और तमिलनाडु ग्रामीण परिवर्तन परियोजना (TNRTP) का उद्घाटन किया गया, उदयनिधि ने लोगों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलते ही इस पर काम किया जाएगा.

Transgender SHG news

Image Credits: Wikipedia

उदयनिधि स्टालिन ने राज्य में स्वयं सहायता समूह (SHG) और मार्केटर्स के बीच में इस सहयोग को बहुत सरहाया और कहा कि इससे महिलाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि वे Self Help Group की महिलाओं के उत्पादों को पर्सनली बहुत पसंद करते है. SHGs के विकास को देखते हुए ही उदयनिधि ने ट्रांसजेंडर्स के लिए भी एक अलग SHG बनाने का वादा किया. 

उदयनिधि ने विशेष रूप से ट्रांसजेंडर लोगों के लिए स्वयं सहायता समूह स्थापित करने के लिए त्रिची के जिला कलेक्टर एम प्रदीप कुमार द्वारा किए गए अनुरोध को भी संबोधित किया। उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए Self Help Group बनाने के लिए उचित उपाय किए जाएंगे.

Pride Month  News

Image Credits: The New Learn

कार्यक्रम से पहले, उदयनिधि ने सरकारी सैयद मुर्थुजा हायर सेकेंडरी स्कूल का भी दौरा किया, उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया, और अधिकारियों के साथ बातचीत की. बाद में, उदयनिधि स्टालिन ने तंजावुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम के साथ तंजावुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई नई सुविधाओं और उपकरणों का उद्घाटन किया. ट्रांसजेंडर भारत में एक बहुत बड़ी कम्युनिटी है, जिनके राइट्स पर सरकार अब काफी सक्रिय हो गयी है. सिर्फ तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि है राज्य के हर शहर में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए भी स्वयं सहायता समूह तैयार किये जाने चाहिए. उदयनिधि की ओर से उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है.

SHG SHGs self help group प्राइड मंथ का आख़री दिन ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग स्वयं सहायता समूह तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन त्रिची वज़्नथु कट्टुवोम प्रोजेक्ट तमिलनाडु ग्रामीण परिवर्तन परियोजना TNRTP राज्य में स्वयं सहायता समूह सैयद मुर्थुजा हायर सेकेंडरी स्कूल तंजावुर स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम तंजावुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए Self Help Group ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए भी स्वयं सहायता समूह