तेलंगाना SHG का कदम सशक्तिकरण की ओर

तेलंगाना सरकार ने भी एक कदम उठाया। तेजा, तमिलनाडु के Society for Elimination of Rural Poverty (SERP) ने ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को 15,037 करोड़ रुपये का ऋण देने का फैसला किया है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Telangana SHGs

Image Credits: Janta Se Rishta

देश में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार बहुत तेज़ी से काम कर रही हैं. राज्य की सरकारें भी उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नयी परियोजनाएं बनाती रहती हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए, तेलंगाना सरकार ने भी एक कदम उठाया. तेजा, तमिलनाडु के Society for Elimination of Rural Poverty (SERP) ने ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को 15,037 करोड़ रुपये का ऋण देने का फैसला किया है. इससे 3.08 लाख SHGs को लाभ होगा.

सरकार ने सुझाव दिया है कि अभी से कार्रवाई की जाए और मंडलवार लक्ष्य जिला अधिकारियों को भेज दिए गए हैं. वर्तमान में राज्य भर में 4.60 लाख से अधिक self help group हैं. जिनमें 46 लाख से ज्यादा सदस्य हैं. सरकार उन्हें संगठित करने और उन्हें SERP के ज़रिये आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है. उसी के तहत प्रत्येक समुदाय को 20 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा और सरकार इन ऋणों पर ब्याज का भुगतान करेगी. Telangana के महिला SHGs के लिए यह एक बहुत बड़ी पहल साबित होगी, और वे सशक्तिकरण ओर अग्रसर होंगे. 

self help group तेलंगाना सरकार Telangana के महिला SHGs SERP Society for Elimination of Rural Poverty तमिलनाडु SHG महिला स्वयं सहायता समूहों तेजा