तेलांगना की तेजा मिर्च का तड़का

तेलंगाना के महबूबाबाद के SERP ने किसानों से 'तेजा' किस्म की लाल मिर्च की सफल खरीद जारी रखी है. SHGs के माध्यम से, SERP ने जिले के विभिन्न मंडलों से 400 मीट्रिक टन मिर्च की खरीद की. सरकार से लगभग 11 करोड़ रुपये की लाल मिर्च खरीद की उम्मीद है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Teja Red Chilli

Image Credit: Siasat

स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं अपनी आजीविका बनाने के लिए हर वक़्त प्रयास कर रही है और सफल हो रही हुई. इसी कड़ी में तेलंगाना के महबूबाबाद के Society for Elimination of Rural Poverty (SERP) ने किसानों से 'तेजा' किस्म की लाल मिर्च की सफल खरीद जारी रखी है. स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से, SERP ने जिले के विभिन्न मंडलों से 400 मीट्रिक टन मिर्च की खरीद की. राज्य सरकार को इन SHGs से लगभग 11 करोड़ रुपये की लाल मिर्च खरीद की उम्मीद है. 

टॉप क्वालिटी मिर्च और कंपनी के Specified Standards की पहचान करने का काम farmer producer organizations (FPO) द्वारा किया जाता है. SERP ने मुख्य रूप से वनस्पति तेल उत्पादन में उपयोग की जाने वाली 20,000 मेट्रिक टन तेजा किस्म की मिर्च की खरीद के लिए सीरोल मंडल में स्थित प्लांट Lipids Private Limited के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. SERP के एक अधिकारी ने कहा- "इस पहल का उद्देश्य किसानों और self help groups की मदद करना है. इससे किसानों को बेहतर कीमत और तेजी से भुगतान प्राप्त करने में मदद मिलेगी और SHGs के लिए वे अधिक कमीशन अर्जित कर सकेंगे." सर्प की यह पहल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका के लिए एक बड़ी पहल साबित होगी.

SHG स्वयं सहायता समूह FPO SHGs Self Help Groups Society for Elimination of Rural Poverty SERP तेलंगाना के महबूबाबाद 'तेजा' किस्म की लाल मिर्च टॉप क्वालिटी मिर्च Specified Standards farmer producer organizations सीरोल मंडल Lipids Private Limited