भारत की सरकार ने महिलाओं के विकास को अपना प्रार्थमिक मुद्दा बनाये रखा है. उनकी बढ़त और समृद्धि से ही देश के आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार निश्चित है. इन्हीं उद्देश्यों को अपने लिस्ट में प्रायोरिटी पर रखकर सरकार के 2 महत्वपूर्ण पार्ट्स, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM), ने बिज़नेस के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक सहयोग साझेदारी की है.
यह साझेदारी देखभाल अर्थव्यवस्था, डिजिटल अर्थव्यवस्था, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वेस्ट मैनेजमेंट, फ़ूड पैकेजिंग और अन्य क्षेत्रों में अपना बिज़नेस शुरू करने की इच्छुक महिलाओं के लिए मदद प्रदान करेगी. उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने और इसमें तेज़ी लाने के लिए इस परियोजना को 3 सालों के पीरियड में 8 शहरों को कवर करना होगा. पर केंद्रित तीन वर्ष की यह परियोजना, जिसे 2025 से आगे बढ़ाया जा सकता है, प्रारंभिक चरण में आठ शहरों को कवर करेगी.
Image Credits: Adda247
साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, डीएवाई-एनयूएलएम और पीएम स्वनिधि के मिशन निदेशक श्री राहुल कपूर ने कहा- “डीएवाई-एनयूएलएम का महत्वपूर्ण उद्देश्य शहरी समुदायों को सशक्त बनाना है. हमें आशा है कि यूएनडीपी के साथ इस साझेदारी से हम मिशन के अंतर्गत अपने कार्यों को और प्रभावशाली बनाने में सक्षम होंगे.”
यूएनडीपी इंडिया की आवासीय प्रतिनिधि सुश्री शोको नोडा ने कहा, “महिला उद्यमिता, वित्तीय स्वतंत्रता और जेंडर इक्वलिटी को नया आकार देने के लिए बेहतरीन रणनीति है." UNDP 2,00,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसरों से जोड़ने में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए DAY-NULM के लिए राष्ट्रीय स्तर की क्षमता प्रदान करेगा. DAY-NULM का उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से स्थायी आजीविका के अवसरों को बढ़ाकर शहरी गरीब महिलाओं को बढ़ावा देना है. यह पहल शहरी महिलाओं के लिए बहुत कारज़ार साबित होने की उम्मीद है. नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (NULM) हमेशा से ही महिलाओं की प्रोग्रेस और बढ़ौतरी को अपना फोकस बना कर काम करता है और उनकी मेहनत भी महिलाओं के विकास के साथ दिखा रही है.