महिला को सशक्त बनाने UP आया आगे

UP के Deputy Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की और ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है. 

author-image
रिसिका जोशी
New Update
UP SHG women

Image Credits: India Spend

महिला को सशक्त बनाने से ही देश की उन्नति निश्चित्त है, यह बात अब हर प्रदेश की सरकार को समझ आ चुकी है. इसीलिए UP के Deputy Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की और ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है. 

मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रीमती सी इन्दुमती ने बताया- "इस वर्ष स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 2 लाख से अधिक महिला कृषको के माध्यम से 1 लाख हेक्टेयर भूमि पर मोटे अनाजो ( MILLETS) के कृषि उत्पाद उत्पादित किये जाने का महत्वाकान्क्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे उनकी आय में बढ़त के साथ स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करते हुए परिवार को सशक्त बनाया जा सके." 

इस मिशन में 1500 प्रेरणा कृषि टूल बैंक की स्थापना सुनिश्चित की जायेगी. UP सरकार के द्वारा लिया गया यह कदम Self Help Groups के लिए एक बहुत बाद पहल साबित होंगे. दूसरे राज्य की सरकारों को भी महिला सशक्तिकरण के लिए इस तरह की परियोजनाएं बनानी चाहिए और उनके सशक्तिकरण पर और ज़ोर देना चाहिए.

SHG स्वयं सहायता समूहों उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन Self Help Groups UP सरकार UP के Deputy Chief Minister मिशन निदेशक श्रीमती सी इन्दुमती कृषि टूल बैंक