New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/QhHOVDl6Hj3OxqXTHci5.webp)
Image Credits: tv9hindi
Image Credits: tv9hindi
परिवारों की आम ज़रूरतों में आती है बिजली लेकिन आज भी ऐसे कितने ही गांव है जहां बिजली ही हद से ज़्यादा समस्या है. उत्तर प्रदेश में इसी परेशानी को मद्देनज़र रखते हुए योगी सरकार ने हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया है. सरकार यह दावा कर रही है की उनके प्रदेश का एक भी घर ऐसा नहीं बचेगा जहां बिजली ना हो. साथ ही योगी सरकार ने बिजली से जुड़ी एक और समस्या, बिजली की चोरी, को ध्यान में रखकर इसकी रोकथाम को भी बहुत ध्यान में रखा है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अंदर पांचों बिजली वितरण निगमों में कुल 3.27 करोड़ बिजली उपभोक्ता है जो कि राज्य कि जनसँख्या के हिसाब से बेहद कम है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने विभागीय स्तर पर आदेश जारी किया गया- "विद्युतीकरण से छूटे सारे परिवारों कि मार्किंग आवश्यक है. इसके लिए अभियान चलाकर ऐसे परिवारों व घरों को मार्क किया जाएगा, जिनके यहां वर्तमान में कोई भी वैध विद्युत कनेक्शन नहीं है. इस अभियान को और भी तेजी देने के लिए सरकार ने कॉलेज के छात्रों से भी सर्वे करने का निर्णय किया है. राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह एवं विद्युत सखियां कार्य कर रहे हैं जिन्हें अपने क्षेत्र में सर्वे करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सरकार ने यह भी तय किया कि जो भी लोग इस सर्वे में हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे है उन्हें कुछ नकद राशि का इनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा. इसके आलावा अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति और समूहों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
सभी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन किए जाएंगे. यदि आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में समस्या आए तो यह कार्य अवर अभियंता,सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता की ओर से किया जाएगा. इस राज्य की सकरार द्वारा यह कदम एक बहुत बड़ी पहल है. बिजली की समस्या ख़त्म होने से उससे जुड़ी बाकी परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी. स्वयं सहायता समूह इस कार्य में सरकार की पूरी मदद कर रहे है. यह पहल बाकि राज्यों में भी शुरू करनी चाहिए ताकि बिजली की समस्या के साथ महिला SHG का भी सशक्तिकरण मुमकिन हो.