वीमेन जूनियर टीम का 'चक दे इंडिया'

हमारी जूनियर महिला हॉकी टीम पर बेहद गर्व है क्योंकि उन्होंने कोरिया को 2-1 से हराकर जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीता. उन्होंने कौशल और जुनून के जोरदार प्रदर्शन से 4 बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी, एशिया कप खिताब जीता है

author-image
रिसिका जोशी
New Update
women junior hockey team winners

Image Credits: Ravivar Vichar

UPSC, बोर्ड एक्ज़ाम, बॉक्सिंग, और न जाने कितने नामों की लिस्ट तैयार की जा सकती है, हर जगह छाई हुई मिलेंगी लड़कियां और महिलाएं! हर दिन मन को खुश कर देने वाली कुछ ना कुछ खबर मिल ही जाती है. भारत में स्पोर्ट्स की बात करते ही लोगों के मन में भले ही क्रिकेट का नाम आता हो, लेकिन आज हालात बदल चुके है. क्रिकेट के टेस्ट मैच में तो जीत नहीं हासिल कर पाया भारत, लेकिन वीमेन जूनियर हॉकी एशिया कप के नतीजों ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. 

पहला क्वार्टर गोल रहित गया, जिससे दोनों टीमें बराबरी पर थीं. दक्षिण कोरिया ने तीन मिनट बाद पार्क सियो यिओन के गोल की बदौलत स्कोर 1-1 कर दिया. नीलम ने 41वें मिनट में से गोल किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया. इस गोल ने इतिहास रच दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. 

इस जीत के मौके पर सीनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- "हमारी जूनियर महिला हॉकी टीम पर बेहद गर्व है क्योंकि उन्होंने कोरिया को 2-1 से हराकर जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीता. इस ऐतिहासिक जीत के लिए हमारी विजेता टीम के सभी सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को बधाई." भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा- "एक शानदार और अविस्मरणीय रविवार! इतिहास रचने के लिए हमारी नारीशक्ति को हार्दिक बधाई क्योंकि उन्होंने कौशल और जुनून के जोरदार प्रदर्शन से 4 बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी, एशिया कप खिताब जीता है.

देश के हर नागरिक और खासतौर पर महिलाओं के लिए यह गर्व की बात है. देश में महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत कुछ कर रही है सरकार. ऐसे माहौल में जब इतनी बड़ी खबर सामने आए तो बहुत ख़ुशी होती है. रविवार विचार हमारी टीम की हर लड़की, जिसने अपनी मेहनत से इस खिताब को जीता है, बधाई देना चाहता है. यह तो अभी शुरुआत है, महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रहीं है, ऐसी जीतें अभी और आना बाकी है.

रविवार विचार अनुराग ठाकुर दक्षिण कोरिया वीमेन जूनियर हॉकी एशिया कप पार्क सियो यिओन नीलम सीनियर महिला हॉकी टीम रानी रामपाल भारत के खेल मंत्री 4 बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया