देश में महिलाओं को आगे बढ़ाने और अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए सरकार आए दिन कई नए प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक पहल की शरुआत की गयी है मध्य प्रदेश में, जहां खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को संबोधित करते हुए बहुत सी बातें करीं। इस कार्यक्रम में मंत्री सिंधिया ने महिलाओं से संवाद किया और समूह की तीन बैंक सखियों को स्कूटी प्रदान की, ताकि ये दूर गांवों तक जाकर महिलाओं एवं अन्य को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे सकें. इन तीन बैंक सखियों में कविता धाकड़, बती आदिवासी, सपना आदिवासी शामिल थीं. आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की जिला स्तरीय साधारण सभा की बैठक कमला हेरिटेज होटल में आयोजित की गई थी.
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें स्कूटी की चाबी सौंपते हुए कहा- "अब अपने काम के लिए इसी स्कूटी से जाना शुरू करो. आगे भी जो समूह अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें स्कूटी दी जाएगी." इसके अलावा Self Help Group की दूसरी महिलाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की. किसी दुर्घटना में या अन्य किसी कारणवश मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्ति के परिजन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. महिलाओं को स्कूटी देने की यह पहल उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद करेगी। काम आसानी से और जल्दी होंगे। राज्य की हर सरकार को अपनी बैंक सखियों को स्कूटियां देनी चाहिए ताकि उन्हें काम करने में मज़ा आए और उनकी आमदनी भी बढ़े।