गीत, मीरा, हीर, वीरा... Storyteller इम्तिआज़ के किरदार

Imtiaz Ali Birthday Special: गीत, मीरा, हीर, वीरा, तारा या वेरोनिका, इम्तिआज़ अली की फीमेल किरदारों में एक समानता है- वो हर वक़्त कमजोर नहीं रहतीं, और न ही हमेशा ताकतवर, ये किरदार सबसे हटकर हैं, पर सब जैसे भी. 

author-image
मिस्बाह
New Update
imtiaz ali birthday

Image Credits: Ravivar vichar

"आपकी फिल्मों के किरदार खोये हुए क्यों होते हैं ?" इम्तिआज़ अली से पुछा गया 
"क्योंकि मैं भी ऐसा ही हूं" 
" क्या आप अपनेआप को ढूंढ पाये हैं ?"
"यह एक इच्छा है. पर, खुदको ढूंढ लेना बोरिंग होगा " इम्तिआज़ अली ने जवाब दिया.   

चाहे 'जब वी मेट' की गीत हो, 'लव आज कल' की मीरा, या तमाशा की तारा, इम्तिआज़ अली (Imtiaz Ali) की फीमेल किरदार (female characters) मुहब्बत के ज़रिये खुद को ढूंढ़ने का सफर तय करती  हैं. गीत, मीरा, हीर, वीरा, तारा या वेरोनिका, इन सभी किरदारों में एक समानता है- वो हर वक़्त कमजोर नहीं रहतीं, और न ही हमेशा ताकतवर, ये किरदार सबसे हटकर हैं, पर सब जैसे भी. 

वीरा - हाइवे 

हाईवे (Highway) कोई पारंपरिक बॉलीवुड मसाला मूवी नहीं है. इस फिल्म में कई बार डायलॉग की जगह 'खामोशी' ने ली, और यही फिल्म की खूबसूरती है. वीरा का किरदार आलिया भट्ट ने निभाया. वीरा, सब कुछ होते हुए भी घुटन महसूस करती. अपहरण हो जाने के बाद उसने आज़ादी महसूस की. फिल्म के अंत में वीरा हिम्मत जुटाकर अपने घरवालों को उसके अंकल द्वारा किये गए उत्पीड़न के बारे में सब बता देती है. वीरा एक ऐसा किरदार है जो अंदर से पूरी तरह टूट जाने के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ती.

तारा- तमाशा 

फिल्म तमाशा (Tamasha) में तारा (दीपिका पादुकोण), वेद (रणबीर कपूर) को अपनेआप को ढूंढ़ने में मदद करती है. अगर तारा के किरदार को समझना है तो थोड़ा सब्र रखना पड़ेगा. तारा एक स्वतंत्र महिला है जो सही और गलत को जानती है, जीवन को पूरी तरह से जीना पसंद करती है. लेकिन इस ताकत के साथ इस किरदार को कमज़ोर होते भी देखा.  

गीत- जब वी मेट

करीना कपूर खान ने 'जब वी मेट' (Jab We Met) में निभाया था गीत का किरदार जो सबका फेवरेट बन गया. गीत एक चुलबुली लड़की है जो बात करना पसंद करती है, खुद से प्यार करती है, और वह जो करना पसंद करती है उसे करने से खुद को रोकती नहीं है. गीत एक ऐसी लड़की है जो अपने नियमों से जीती है. उसमें खामियां हैं लेकिन वह अपनी दुनिया में खुश है. वह इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं और इसीलिए उसका किरदार सबका दिल छू लेता है.

हीर-रॉकस्टार 

फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) की हीर एक ऐसा किरदार है जो लंबे समय तक आपके साथ रहता है. हीर जिंदादिल लड़की है जो अपने जीवन में उतार-चढ़ाव से गुजरती है लेकिन कभी उम्मीद नहीं खोती. जेजे (रणबीर कपूर) के प्यार में वो हर पल को जीना सीखती है. हीर के गुज़र जाने के बाद भी उसकी मौजूदगी फिल्म में महसूस की जा सकती है. 

"मुझे प्रेरणा ज़िन्दगी और अपने आसपास की महिलाओं से मिलती है. कभी महिला के प्रति प्रेम, तो कभी उसकी समझ प्रभावित कर जाती है. आमतौर पर ये किरदार इन सभी का मिश्रण होते हैं. यह हमेशा आपके आसपास की महिलाएं होती हैं जो आपको इस तरह के किरदार लिखने में मदद करती हैं, ”इम्तियाज़ ने एक इंटरव्यू में कहा था. 

female characters Imtiaz Ali Highway Tamasha Jab We Met Rockstar