लोगों को लाभ न मिले तो योजनाएं व्यर्थ :स्वतंत्र कुमार सिंह

उमरिया जिले में अच्छे कामों को सहेजने के लिए अब एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री बनेगी. साथ ही जो महिलाएं अभी भी स्वयं सहायता समूह के कामकाज और मिलने वाले लाभ से वंचित है,उनको भी नए समूह बना कर अवसर दिए जाएंगे.

New Update
umariya

बांधवगढ़ में सदस्य सचिव नीति आयोग स्वतंत्र कुमार सिंह ,कलेक्टर केडी त्रिपाठी, सीईओ इला तिवारी ने बैठक में हिस्सा लिया (Image Credits: Ravivar Vichar)

उमरिया जिले में अच्छे कामों को सहेजने के लिए अब एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री बनेगी. साथ ही जो महिलाएं अभी भी स्वयं सहायता समूह के कामकाज और मिलने वाले लाभ से वंचित है,उनको भी नए समूह बना कर अवसर दिए जाएंगे. सदस्य सचिव मप्र राज्य नीति आयोग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान स्वतंत्र कुमार सिंह ने ताला बांधवगढ़ स्थित रिसोर्ट मे पंचायत सचिवों से बात कर उन्हें प्रोत्साहित किया. साथ ही जिले में जारी आकांक्षी विकासखण्ड कार्यकम की समीक्षा की.

आकांक्षी विकासखंड अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और सहयोगी सेवाएं अधोसंरचना, ग्रामीण और शहरी कौशल विकास और रोजगार सामाजिक , एनआरएलएम द्वारा गठित स्व सहायता समूह द्वारा कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा-"योजनाएं तब तक व्यर्थ जब तक उनका लाभ आम लोगों को नहीं मिले. बारहमासी सड़कें,अमृत सरोवर और सिकलसेल जैसी बीमारी पर काम जरुरी है." आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने जिले की गतिविधियों की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मानपुर के करौंदी टोला में महिलाओं द्वारा नर्सरी तैयार की गई,इसी तरह गुरूवाही में महुए से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं.

सिकल सेल के लिए चल रहा डोर टू डोर सर्वे
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि- "जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं का अभियान चलाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. सिकिल सेल के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. टीबी बीमारी के लिए भी निक्षय अभियान संचालित किया जा रहा है. समीक्षा बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया- "शिक्षा की रैकिंग, नामांकन, विद्युत कनेक्शन, प्रयोगशाला, शौचालय कामों पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है. बांधवगढ़ टाइगर नेशनल पार्क में लेडी गाइड की सेवाएं बड़ी उपलब्धि है." 
इस मौके पर सयुंक्त कलेक्टर कमलेश पूरी,सलाहकार राज्य योजना एवं नीति आयोग अभिषेक मालवीय एवं अभिषेक भार्गव, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, जनपद पंचायत मानपुर के सीईओ राजेन्द्र शुक्ला,सीएम फैलो रूपल जैन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. 

आजीविका मिशन उमरिया स्वयं सहायता समूह एनआरएलएम सदस्य सचिव मप्र राज्य नीति आयोग मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान स्वतंत्र कुमार सिंह बांधवगढ़ आकांक्षी विकासखण्ड कार्यकम जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला सिकलसेल मानपुर करौंदी टोला कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी अनुसूचित जाति टीबी बीमारी निक्षय अभियान सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सयुंक्त कलेक्टर कमलेश पूरी सलाहकार राज्य योजना एवं नीति आयोग अभिषेक मालवीय अभिषेक भार्गव एसडीएम मानपुर नेहा सोनी जनपद पंचायत मानपुर सीईओ राजेन्द्र शुक्ला सीएम फैलो रूपल जैन