संगीत (music) की भाषा को शब्दों और व्याकरण की ज़रुरत नहीं होती. ये सरहदें लांघकर भी भावना को दूसरों तक पहुंचा सकता है. संगीत हज़ारों सालों से मानव सभ्यता का एक अहम हिस्सा रहा है. मनमोहक धुनों, गीतों, और रागों का सांस्कृतिक, भावनात्मक और सामाजिक महत्व है. संगीत ख़ुशी को बढ़ाता है, दुःख को बांटता है, और उत्साह की लहर को नई ऊर्जा देता है. भारत में स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) के अपने गीत हैं, जो डोर बन कर इन समूहों को एक साथ बांधे रखते है. देशभर में स्वयं सहायता समूह (SHG) आर्थिक क्रांति (financial revolution) ला रहे है, महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जा रहे हैं.
बन गया सखियों का संगठन
मज़बूत बने ये वादा करो...
ये बोल उत्साह भरते हैं, आगे बढ़ने का जज़्बा देते हैं, और महिलाओं को साथ बांधने का काम करते हैं. ये गीत महज़ शब्द नहीं, ये महिलाओं के चुनौतियों को पार कर आत्मनिर्भर बनने के सफर में ईंधन का काम करता है.
ध्यान लगाके ज़रा कान लगाके
अपने समूह के 13 सूत्र हैं...
इन गीतों (songs) से आपको समूह के नियमों का पता चल जायेगा. समय पर आना, बचत करना, एक दूसरे का साथ देना, और सामूहिक कल्याण के लिए काम करना- ये गीत इन सभी बातों पर ध्यान लाते हैं.
एकसाथ बैठकर बात करने आओ
गरीबी हटाने का रास्ता बनाओ...
ये बोल आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के लक्ष्यों को सुरों में बांधते हैं और आर्थिक आज़ादी (Financial freedom) हासिल करने के सपने को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए मनोबल बढ़ाते हैं.