New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/eldJI1bCQYUShR30dWj1.jpg)
Image Credits: Hindustan times
लोग जानते है, कि अगर एक लड़की ने ठान लिया, तो वो हर मुसीबत से लड़कर, अपने हर डर से टकराकर, इतना आगे निकल जाएगी कि उसकी उड़ान को रोकना न मुमकिन हो जाएगा. इसीलिए पूरी कोशिश करते है कि उसे पहले ही ऐसे बातों में बांध दे कि वे अपने सपने भूल ही जाए. लेकिन कुछ होती है, साक्षी कोचर जैसी, जो बचपन से अपने सपने को बड़ा करती आई है. महज़ 18 साल कि छोटी सी उम्र में, यह भारत की सबसे युवा कमर्शियल पाइलेट बन चुकी है.