हर उम्र ख़ूबसूरत है !

अंग्रजी में एक कहावत है, 'एज इस जस्ट ऐ नंबर'. सुना तो होगी ही ! महिलाएं हर उम्र में खूबसूरत है, चाहे 5 साल की छोटी सी बेटी हो, या 95 साल की हमारी दादी. उम्र चाहे कोई भी हो, सुंदरता को सीमित नहीं कर सकती.

New Update



कहते है, महिलाओं से उनकी उम्र नहीं पूछनी चाहिए. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि उम्र जान लेने से ऐसा क्या हो जाएगा? अंग्रजी में एक कहावत है, 'एज इस जस्ट ऐ नंबर'. सुना तो होगी ही ! महिलाएं हर उम्र में खूबसूरत है, चाहे 5 साल की छोटी सी बेटी हो, या 95 साल की हमारी दादी. उम्र चाहे कोई भी हो, सुंदरता को सीमित नहीं कर सकती. कुदरत का करिश्मा है नारी. जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दिलकश वीडियो शेयर किया है. यह फुटेज एक लड़की के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक होने वाले चेहरे के बदलाव को दिखाती है. इसे बनाने के लिए अत्याधुनिक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में 5 से 95 साल की उम्र में एक लड़की के परिवर्तन को दिखाने वाले एआई पोर्ट्रेट की तारीफ भी की. की क्षमताओं के बारे में. 

आनंद महिंद्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस