साड़ी में 'नामुमकिन' को बना रही 'मुमकिन'

साड़ी भारत की पारंपरिक पोशाकों में से एक है.  कई बार साड़ी में कई कामों को करना मुश्किल समझा जाता है. पर, कुछ महिलाओं ने इस धारणा को तोड़ा और साबित किया कि साड़ी पहनकर हर वो काम किया जा सकता है जिसे मुश्किल समझा जाता है. 

author-image
रविवार ब्यूरो
एडिट
New Update

कुछ भी पाना हो, आपका पहनावा आपको रोक नहीं सकता अगर ठान लिया जाए. साड़ी भारत की पारंपरिक पोशाकों में से एक है. कई बार साड़ी में कई कामों को करना मुश्किल समझा जाता है. पर, कुछ महिलाओं ने इस धारणा को तोड़ा और साबित किया कि साड़ी पहनकर हर वो काम किया जा सकता है जिसे मुश्किल समझा जाता है. 

कुछ महिलाएं साड़ी में 'नामुमकिन' को बना रही 'मुमकिन' चाहे कलरिपयट्टु हो या जिम में वर्कआउ, आसमान की सैर करना हो या फ़्लिप्स मारना,  हुलहूप घुमाना हो या वेट लिफ्टिंग करना, साड़ी में सब मुमकिन कर दिखा रही हैं. 

साड़ी पारंपरिक पोशाक पहनावा