New Update
एथलीट्स से मिली इंस्पिरेशन
बचपन से ही वह एथलीटों में अपनी प्रेरणा खोजती और उनके जैसा बनने का सपना देखती. शीतल देवी ने अपनी तीरंदाजी यात्रा कटरा मेंश्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्समेंपैरा-तीरंदाज ट्रेनिंगके साथ शुरू की (Sheetal Devi archery).
"शुरुआत में तो मैं धनुष ठीक से उठा भी नहीं पाती थी. लेकिन, कुछ महीनों तक अभ्यास करने के बाद, यह आसान हो गया.” शीतल ने इंटरव्यू के दौरान बताया.