Asian Para Games 2023 में आर्चर Sheetal Devi ने जीते 3 पदक

वीडियो : शीतल देवी वह नाम है जिसने दुनिया को बताया है कि हौसले मज़बूत हों, तो नामुमकिन को भी मुमकिन बनाया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर की शीतल का जन्म फ़ोकोमेलिया सिंड्रोम के साथ हुआ था.

New Update

 

एथलीट्स से मिली इंस्पिरेशन 

बचपन से ही वह एथलीटों में अपनी प्रेरणा खोजती और उनके जैसा बनने का सपना देखती. शीतल देवी ने अपनी तीरंदाजी यात्रा कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पैरा-तीरंदाज ट्रेनिंग के साथ शुरू की (Sheetal Devi archery).

"शुरुआत में तो मैं धनुष ठीक से उठा भी नहीं पाती थी. लेकिन, कुछ महीनों तक अभ्यास करने के बाद, यह आसान हो गया.” शीतल ने इंटरव्यू के दौरान बताया.