New Update
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की अस्मी जैन (Asmi Jain) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. 20 साल की अस्मी जैन एप्पल के WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज (Apple WWDC23 Swift Student challenge) की विजेता चुनी गई. उन्होंने स्विफ्ट कोडिंग भाषा का इस्तेमाल कर ओरिजनल ऐप बनाया। इस चैलेंज में दुनियाभर के 30 से ज़्यादा देशों ने हिस्सा लिया था.