केले के रेशों से हुई रौशनी

बुरहानपुर जिले में केला उत्पादन के बाद बचे हुए तने और पेड़ों को सिर्फ काट कर फेंक दिया जाता था. दो सालों में ही इन केलों के रेशे ने कई महिलाओं और उनके परिवार आर्थिक स्थिति ही बदल दी.

New Update

बुरहानपुर जिले में केला उत्पादन के बाद बचे हुए तने और पेड़ों को सिर्फ काट कर फेंक दिया जाता था. दो सालों में ही इन केलों के रेशे (Fiber) ने कई महिलाओं और उनके परिवार आर्थिक स्थिति ही बदल दी. फाइबर से इन दिनों महिलाएं दीये बना रहीं हैं. पर्यावरण के लिए सुरक्षित इन दीयों की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी इसकी डिमांड आने लगी.