वीडियो : क्लाइमेट चेंज चुनौतियों से निपटने के लिए किसान अपने खेती करने के तरीके में बदलाव ला रहे हैं. इस दिशा में 2018 से, महाराष्ट्र के किसान भी एक अनोखे प्रोजेक्ट से जुड़े हैं.
राज्य के36 जिलोंमें से16मेंप्रोजेक्ट ऑन क्लाइमेट रेसिलिएंट एग्रीकल्चर(Project on Climate Resilient Agriculture -POCRA) लागू किया जा रहा है. जलवायु लचीली कृषि (पोक्रा) पर यह परियोजना नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प की नाम से भी जानी जाती है.