New Update
दीप्ति नवल को अगर ऑल राउंडर कहा जाए तो हर व्यक्ति एग्री करेगा. वह सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं बलकि एक फैमिनिस्ट भी है. प्रकाश झा से शादी के बाद उन्होंने बेटी (Dishaa Jha) अडॉप्ट (Deepti naval daughter) की. दीप्ति नवल हर महिला के लिए एक मिसाल है. अपनी ज़िंदगी जीने के साथ, घर और अपना करियर संभाला है दीप्ति ने. हर काम में आगे है दीप्ति चाहे फिर वो कहानियां में किरदार निभाना हो या अपनी कहानी दुनिया की सामने रखना हो.