वीडियो : कहते है लड़कियां माहवारी के समय में अपवित्र हो जाती है कि उनकी परछाई किसी बीमार व्यक्ति को और बीमार कर देगी. बेहद गुस्सा और शर्म आती है जब इस तरह की बातें आज भी सुनाने मिले तो.
ये सिर्फ एक उदाहरण है हमारे देश में periods को लेकर लोगों कि सोच का. छोटी छोटी लड़कियों के दिमाग में इस कदर डाल दी गई है ये बात. कहते है लड़कियां माहवारी के समय में अपवित्र हो जाती है कि उनकी परछाई किसी बीमार व्यक्ति को और बीमार कर देगी. बेहद गुस्सा और शर्म आती है जब इस तरह की बातें आज भी सुनाने मिले तो.
जिस देश में (Navratri 2023) नवरात्रि देवियों को celebrate करने का त्यौहार है, जिस देश में मां को सबसे ऊपर का दर्जा दिया गया है, उसी देश में इस तरह की सोच? हर देवी खुद एक महिला है, मां है, पत्नी है... और उनके नाम पर इस तरह की बचकानी बातें?