हेफर ने बनाया SHG को बदलाव का ज़रिया

बांग्लादेश में, हेफर ने बनाया SHG को बदलाव का ज़रिया करीब 2,500 स्वयं सहायता समूहों में 64 हज़ार से ज़्यादा महिला किसानों के साथ काम कर रहा है, जिसमें 43 कृषि सहकारी समितियां भी शामिल हैं.

New Update

ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए हेफर ने बनाया SHG को बदलाव का ज़रिया. इंटरनेशनल फाउंडेशन महिलाओं को SHG बनाने में मदद करता है. कम्युनिटी ट्रेनर्स को बचत और ऋण, कृषि उत्पादन तकनीकों और बिज़नेस को बढ़ाने के तरीको पर ट्रेनिंग दी जाती है. बांग्लादेश में, हेफर करीब 2,500 स्वयं सहायता समूहों में 64 हज़ार से ज़्यादा महिला किसानों के साथ काम कर रहा है, जिसमें 43 कृषि सहकारी समितियां भी शामिल हैं. विश्व स्तर पर, हेफ़र स्वयं सहायता समूहों के ज़रिये लाखों किसानों की सहायता कर रहा है.

SHG बांग्लादेश स्वयं सहायता समूहों हेफर इंटरनेशनल फाउंडेशन कम्युनिटी ट्रेनर्स बचत बिज़नेस