मिलेट बना इंडियन आर्मी के राशन का हिस्सा

G20 प्रेसीडेंसी मिलने के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के साथ '2023' को 'इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट' घोषित किया.भारतीय सेना अब अपने जवानो को दिए जाने वाले राशन में मिलेट्स को शामिल करने वाली है.

New Update

G20 प्रेसीडेंसी मिलने के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के साथ '2023' को 'इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट' घोषित किया.उससे भारत का प्राचीन अनाज 'मिलेट्स' या 'मोटे आनाज', दोबारा दुनिया के सामने हाईलाइट हुआ और खान पान का हिस्सा बनाने का मौका मिला.भारतीय सेना अब अपने जवानो को दिए जाने वाले राशन में मिलेट्स को शामिल करने वाली है.गेहूं को बढ़ावा देते हुए कुछ 50 साल पहले मिलेट्स को सेना के राशन से हटा से दिया गया था, लेकिन अब दोबारा हमारी सेना मिलेट्स को अपनी थाली में लाएगी.इसी के साथ मिलेट्स के महत्त्व को समझाने के लिए सेना शैक्षिक संस्थानों में भी 'नो योर मिलेट' नाम का जागरूकता कैंपेन चलाया जायेगा.मिलेट वैसे भी बहुत ही पोषक आनाज है जो कि हर जवान के लिए फायदेमंद साबित होगा.

इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 प्रेसीडेंसी