New Update
पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) में कई लड़कियों और महिलाओं को छेड़छाड़ (harassment) का सामना करना पड़ता है. एक लड़की ने उसके साथ हो रही छेड़छाड़ का वीडियो बनाया जब सोने का नाटक करते हुए, अधेड़ उम्र के आदमी ने लड़की को गलत तरह से टच किया. लड़की के साइड हटने पर भी वे नहीं रुका. लड़की ने थप्पड़ मारा. लोगों को वीडियो दिखाया जिसके बाद उस आदमी को अगले स्टेशन पर उतारा गया. लड़की ने छेड़छाड़ के मामलों पर चुप्पी तोड़ने को कहा.