New Update
पुलिस अफ़सरों से जुड़ी ख़बरों में अक्सर अपराध को रोकने की उनकी बहादुरी का ज़िक्र होता है.पर क्या बहादुरी सिर्फ अपराध रोकने तक ही सीमित है ? बुलंदशहर में तैनात आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा (IPS Anukriti Sharma) ने बताया की कई बार बहादुरी किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का नाम भी हो सकती है.आईपीएस अनुकृति शर्मा और उनकी टीम पुलिस बल और जनता के बीच की दूरी को काम करने की कोशिश कर रही है.