JSW फाउंडेशन बचा रहा मैन्ग्रोव कवर

380 हेक्टेयर ज़मीन को कवर करते हुए, करीब 20 लाख पौधे लगाए जिसका सर्वाइवल रेट 70% से ज़्यादा है. 2016 से, JSW फाउंडेशन जल निकाय और आसपास की भूमि के बीच इस बायो-शील्ड को विकसित करने के लिए काम कर रहा है.

New Update

JSW फाउंडेशन, 23 अरब डॉलर के JSW समूह की CSR शाखा है. 380 हेक्टेयर ज़मीन को कवर करते हुए, करीब 20 लाख पौधे लगाए जिसका सर्वाइवल रेट 70% से ज़्यादा है. 2016 से, JSW फाउंडेशन जल निकाय और आसपास की भूमि के बीच इस बायो-शील्ड को विकसित करने के लिए काम कर रहा है:

मैंग्रोव संरक्षण को बनाया आजीविका बढ़ाने का ज़रिया 

इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह है कि मैंग्रोव संरक्षण के काम को आजीविका बढ़ाने के नज़रिये से देखा जा रहा है. इस परियोजना ने तरह-तरह से स्थानीय लोगों को रोज़गार दिया है. खेती, मछली पालन, घर-आधारित मुर्गीपालन, मैंग्रोव पौधों का रोपण और नर्सरी, जूट बैग जैसे पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद बनाकर तटीय समुदाय आत्मनिर्भर बन पा रहे हैं. 

200 स्वयं सहायता समूहों की 2000 महिलाएं बनी प्रोजेक्ट का हिस्सा 

बीज संग्रहण करने, जूट बैग बनाने, नर्सरी प्रबंधन और खेत में वृक्षारोपण करने के लिए 200 से ज़्यादा स्वयं सहायता समूहों की 2000 से ज़्यादा महिलाओं ने न केवल परियोजना गतिविधियों के ज़रिये आय अर्जित की है, बल्कि मैंग्रोव के महत्व की गहरी समझ भी विकसित की है. इस प्रोजेक्ट के ज़रिये साथ काम कर महिलाओं ने लगभग 5 करोड़ रु. कमाए. महिलाओं को अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया गया.

CSR बीज संग्रहण JSW फाउंडेशन