New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/sALjBJlWDFgk2K2O0XyX.jpg)
Image Credits : Woodlands.adventist
21 साल की उम्र में कैंसर को हराया और जेट सेट गो किया शुरु
यदि आप हवाई जहाज नहीं खरीद सकते तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उसमें उड़ान नहीं भर सकते। कनिका ने इस मान्यता को अपनी कंपनी के साथ पूरी तरह से बदल दिया है. 21 साल की उम्र में उन्होंने कैंसर को हराया और 2014 में जेट सेट गो कंपनी शुरू की। मारवाड़ी परिवार से आने वाली कनिका कोटक वेल्थ हुरुन- लीडिंग वेल्थी वुमन, 2020 सूची में सबसे कम उम्र की हैं।