New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/m5idV5r0usaopidupB7z.jpg)
Image Credits: Ravivar vichar
साई पल्लवी की एक्टिंग और डांस के अलावा, एक और बात काफी फेमस है पल्लवी के बारे में. ऐसा माना जाता है कि बिना मेकउप के फिल्म की शूटिंग हो ही नहीं सकती. पर पल्लवी ने इस नियम को चैलेंज किया और वे अपनी ज़्यादातर फिल्मों में बिना मेकअप के दिखाई देती है. कई फैंस को उन्हें इस बेबाक अंदाज़ के लिए बेहद पसंद किया. सोशल मीडिया पर भी उनके बिना मेकअप वाले फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. नैचुरल ब्यूटी को पसंद करने वाली साई पल्ल्वी ने दो करोड़ का फेयरनेस क्रीम का एड करने से माना कर दिया था. साई का मानना है कि हर रंग ख़ूबसूरत है और नैचुरल ही बेहतर है. अपने तरीके से जीने वाली, और सोसाइटी के बनाये ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को तोड़ने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी ने ग्लेमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.