मध्यप्रदेश में आदिवासी विरासत को मिली नई पहचान. डिंडौरी जिले के गौंडी भित्ति चित्रकला को मिला GI टैग.इस चित्रकला में आदिवासी आर्टिस्प्र कृति, झरना, पहाड़, पर्यावरण, जीव-जंतु सहित दूसरे थीम पर यह चित्र उकेरते हैं.
मध्यप्रदेश में आदिवासी विरासत को मिली नई पहचान. डिंडौरी जिले के गौंडी भित्ति चित्रकला को मिला GI टैग. इस चित्रकला में आदिवासी आर्टिस्ट प्रकृति,झरना,पहाड़,पर्यावरण,जीव-जंतु सहित दूसरे थीम पर यह चित्र उकेरते हैं.इन चित्रों में एक कहानी छुपी होती है. जिला प्रशासन और जिला पंचायत की सीईओ इस कला से जुड़े महिला समूहों को विशेष प्रोत्साहन दे रहे जिससे कला के संरक्षण के साथ देश-विदेश में पहचान मिले. इस कला से समूह सस्यों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है.