New Update
हर तरह परेशानियों और चुनौतियों के बावजूद उम्मीद का हाथ न छोड़ने की प्रेरणा देती है 14 साल की मलीशा खारवा. मलीशा मुंबई के धारावी स्लम में रहती है. लग्जरी ब्यूटी ब्रांड 'फॉरेस्ट एसेंशियल्स' के द युवती कलेक्शन का चेहरा बनने के बाद से दिन-ब-दिन उनका फेम बढ़ते जा रहा है. फॉरेस्ट एसेंशियल ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, “एक ऐसी दुनिया में जहां सपने अक्सर पहुंच से बाहर महसूस करते हैं, मलीशा खारवा की कहानी उस शक्ति की याद दिलाती है जिससे वे पनपे हैं .