चेन्नई के कलाक्षेत्र' में भी 'Me Too'

छात्रा ने कलाक्षेत्र स्कूल में सहायक प्रोफेसर हरि पदमन के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की. इस घटना के बाद से मानो कलाक्षेत्र में MeToo मूवमेंट शुरू हो गया. करीब 100 छात्राओं ने चार प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

New Update

कला की दुनिया में कलाक्षेत्र का नाम बड़े आदर से लिया जाता है. लेकिन, हाल ही में हुई एक घटना ने 1936 से कला के क्षेत्र में नाम कमा रही इस संस्था को कटघरे में ला खड़ा किया. एक पूर्व छात्रा ने कलाक्षेत्र स्कूल में सहायक प्रोफेसर हरि पदमन के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करी.इस घटना के बाद से मानो कलाक्षेत्र में #metoo मूवमेंट ही शुरू हो गया. करीब 100 छात्राओं ने सहायक प्रोफेसर और तीन रिपर्टरी कलाकारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, बॉडी शेमिंग और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि ये केसेस 2008 से लगातार हो रहे हैं जिसे अब रोकना ही होगा.

कलाक्षेत्र' #metoo दुर्व्यवहार हरि पदमन