नेशनल लेवल बॉक्सर, सुपर मॉडल, पुलिस ऑफिसर, बेहतरीन बाइक राइडर, और सपनों व होंसलो से भरपूर एक्शा का कहना है कि, "आपके सपनों को पूरा करने की इच्छाशक्ति आपके अंदर होनी चाहिए. ऐसा काम नहीं है जिसे आप पूरा करने की चाह रखें और उसमें आपको कामयाबी न मिले."
आपने ये तो सुना होगा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और क़ाबिलियत से सफ़लता की ऊंचाई नाप रही हैं. पर क्या कभी सुना कि एक ही महिला, एक नहीं, दो नहीं, पर चार अलग-अलग क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है ? तो चलिए, मिलते हैं, सिक्किम की एक्शा हंगमा सुब्बा से. ये पुलिस ऑफिसर है, सुपर मॉडल है, बाइकर है ,और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी. अपने मल्टी टैलेंट से इन्होंने जाने-माने भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा को भी हैरत में दाल दिया, जिन्होंने एक्शा को 'वंडर वुमन' का नाम दिया.
सिक्किम की खूबसूरत वादियों में एक्शा ने अपने सपनों के पूरा करने के लिए उड़ान भरी. बचपन में उन्होंने बॉक्सिंग सीखना शुरू कर दिया और फिर वो नेशनल लेवल चैम्पियन बन गई. पापा भाई को बाइक चलाना सिखा रहे थे, तभी उनमे भी बाइक चलाने की इच्छा जगी और अब तो वो राइडर कहलाती है. एक्शा ने 19 साल की उम्र में पुलिस विभाग में प्रोफेशनल करियर शुरू किया. वो कहती है कि उन्हें पुलिस ऑफिसर के तौर पर सिक्किम के लोगों की सेवा करना बहुत पसंद है. बचपन का मॉडलिंग करने का शौक अभी भी पूरा नहीं हुआ था. कुछ दोस्तों और सीनियर साथियों ने मॉडलिंग में कोशिश करने के लिए मोटिवेट किया. थोड़ा सोच विचार करने के बाद एक्शा ने एमटीवी शो के लिए ऑडिशन दिया. वहां उनका सेलेक्शन हो गया. एक्शा ने शो में जज और फैंस दोनों को इंप्रेस किया. इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर हज़ारों फैंस मिले.
मलाइका ने हंगमा सुब्बा की तारीफ करते हुए कहा था कि "ये वे महिलाएं हैं, जिन्हें हमें सलाम करने की जरूरत है. नेशनल लेवल बॉक्सर, सुपर मॉडल, पुलिस ऑफिसर, बेहतरीन बाइक राइडर, और सपनों व होंसलो से भरपूर एक्शा का कहना है कि, "आपके सपनों को पूरा करने की इच्छाशक्ति आपके अंदर होनी चाहिए. ऐसा काम नहीं है जिसे आप पूरा करने की चाह रखें और उसमें आपको कामयाबी न मिले." एक्शा की कहानी हर महिला के लिए प्रेरणा है जिनमे अपने शौक और सपनों को पूरा करने की आस है, अपनी पहचान खुद लिखना चाहती हैं, और अपने पंखों को उड़ान देने का होंसला रखती है.