New Update
भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी भारत है कि तलवारबाज़ी में पहली बार कोई मैडल देश में आया और वो भी एक महिला लेकर आई. ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की वीमेन सबेर कॉम्पिटिशन के सेमीफाइनल में. भारत ने आज तक इस प्रतियोगिता में कोई भी जीत नहीं हासिल की थी. यह कैसे सहन हो जाता इस ओलम्पियन को? अपना पूरा ज़ोर लगा कर भवानी देवी में भारत के लिए इस स्पर्धा में पहली बार ब्रोंज मैडल हासिल कर इतिहास रच दिया है.