New Update
पिता ने कराया हॉकी से परिचित
टेटे का जन्म और पालन-पोषणझारखंड के सिमडेगाके बड़कीछापर गांव में हुआ. उनके पिता सुलक्षण एक शौकीनहॉकी खिलाड़ी(hockey player) थे और उन्होंने उन्हें कम उम्र में ही इस खेल से परिचित करा दिया था. टेटे अक्सर अपने पिता को दूसरे गांवों मैच खेलते हुए देखती थी. अपनी पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने भी खेल में रूचि लेना शुरू कर दिया.
“हमारे पास मिट्टी का मैदान था जिस पर हम खेला करते थे. मैच से पहले हम वहां जल्दी जाकर पत्थर हटाया करते थे. ढीली मिट्टी पर हम नंगे पैर खेला करते थे.”सलीमा ने बताया .